प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष रिछपाल डाबला टोहाना ने पत्रकार वार्ता में कहा कि हमारी पार्टी की बात इंडिया गठबंदन से चुनाव मैदान में लोगों के सहयोग से अगर हमारी पार्टी का किसी गठबंधन नही भी होता तो हम अपने दम पर काम से 20 सीटो पर उम्मीदवार घोषित करेंगे और जीत दर्ज करेंगे जो एससी एसटी ओबीसी से नफरत करते हैं और प्रदेश में कोई छोटा बड़ा नही हम हर वर्ग को ध्यान में रखकर हर वर्ग के उमीदवार को अपनी पार्टी से जुड़ने की अपील भी करते हैं
जो हमारे साथ बलॉक प्रधान जिला प्रधान हर वर्ग को हल्का के हिसाब से टिकेट देने का काम करेंगे हमे किसी पार्टी से कोई भी वेर विरोध नही हमारे लिए सभी लोग एक समान है जय कबीर जय भीम जय भारत प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी हरियाणा
Advertisements